Gov Job Sarkari

www.govjobsarkari.com

www.govjobsarkari.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Flipkart Work From Home Job 2024 | फ्लिपकार्ट में घर बैठे काम Vacancy शुरू

इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Flipkart Work From Home Job 2024 के बारे में अगर आप एक ऐसा काम ढूंढ रहे हैं जिसे घर पर रूम के अंदर बैठ-बैठ कर सके तो ये पोस्ट आप ही के लिए है इस पोस्ट में हम फ्लिपकार्ट में उस भर्ती के बारे में बात करेंगे जो शुरू हो गई है और ये आपको घर बैठे काम करके अच्छा कमाई करने का मौका दे रही है।

अगर आप 10वां पास हैं और उसके बाद ITI किए हैं या 12वीं पास किए हैं और आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप फ्लिपकार्ट के इस जॉब के लिए एलिजिबल है जो कि घर बैठे ही अपने मोबाइल से करना है। इस जॉब के लिए किसी भी तरह का कोई इंटरव्यू नहीं होगा और ना हीं आपसे कोई किसी भी तरह का शुल्क लिया जाएगा सिर्फ आपके डिग्री के ऊपर ये जब आपको मिलेगा साथ ही कुछ हल्का-फुल्का एक्सपीरियंस भी पूछा जाएगा।

सिर्फ आपको एक एसेसमेंट टेस्ट को पास करना होगा और फिर आप को यह जॉब मिल जाएगी। सबसे बड़ी बात ये है कि यहां पर किसी भी थर्ड पार्टी के द्वारा इस जॉब को नहीं लगाया जा रहा है बल्कि डायरेक्ट ये जॉब फ्लिपकार्ट ही आपको दे रहा है। Flipkart Job के लिए क्या प्रक्रिया है कैसे इस जॉब के लिए आवेदन करना है इन सभी बातों की जानकारी के लिए आगे के पोस्ट पढ़ें।

www.govjobsarkari.com

Flipkart Work From Home Job Overview

संगठन का नामफ्लिपकार्ट
पद का नामSupply Chain
रिक्त पदों की संख्याबताया नहीं गया
आवेदन करने का शुरुआती तिथिलगातार चालू है
आवेदन करने का अंतिम तिथिअंतिम तिथि नहीं है
आवेदन करने का पोर्टलhttps://flipkartacademy.com/
ऑफिशल वेबसाइटhttps://www.flipkart.com/
Join Official Telegram ChannelClick Here

काम क्या करना होगा?

हम फ्लिपकार्ट में जो घर बैठे काम की बात कर रहे हैं उसका नाम है Flipkart Supply Chain अब बहुत से लोगों के मन में ये सवाल उठेगा की सप्लाई चेन आखिर होता क्या है तो हम आपको बता दे की सप्लाई चेन आज के समय में हर जगह चल रहा है।

जब कोई ग्राहक फ्लिपकार्ट पर कोई आर्डर करता है तो वो ऑर्डर फ्लिपकार्ट पर पेस्ट हो जाता है अब उसके बाद Supply Chain वालों का काम शुरू होता है सप्लाई चैन वाले ही उस ऑर्डर को कनेक्ट करवाते हैं जिससे कि वो एग्जीक्यूट हो पाए एवं उसके बीच का काम को पूरा करना जो पेमेंट गेटवे बना होता है या ग्राहक का कोई सवाल आता है जैसे ये आर्डर कहां तक पहुंचा इत्यादि।

यानी ग्राहक के द्वारा आर्डर किए जाने के बाद ऑर्डर डिलीवर होने तक का जो अंदर का काम होता है वो सप्लाई चैन वाले घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से पूरा करते हैं।

इस तरह के नौकरियों के लिए कई सारी कंपनी थर्ड पार्टी एजेंसी को हायर करती है ताकि भार्ती ले सके लेकिन फ्लिपकार्ट खुद से सप्लाई चैन प्रोग्राम को लांच किया है ताकि वो डायरेक्ट लोगों को अपने कंपनी में घर बैठे काम करने के लिए भर्ती कर पाए और इसी काम के लिए फ्लिपकार्ट एकेडमी नाम का पोर्टल को बनाया है।

सैलरी या तनख्वाह क्या मिलेगा?

जब आप इस घर बैठे नौकरी के लिए आवेदन करेंगे और ये नौकरी आपको मिल जाएगी तो फिर सबसे पहले आपसे ट्रेनिंग करवाया जाएगा और ट्रेनिंग पीरियड में ₹15000 प्रति माह की सैलरी आपको मिलेगा।

अब जब आप अपना ट्रेनिंग पूरा कर लेंगे और आपकी परफॉर्मेंस के आधार पर यहां से जो नौकरी आपको मिलेगा तो फिर उसके लिए आपको ₹30000 प्रति माह की सैलरी या तनख्वा मिल सकता है।

क्या स्मार्टफोन जरूरी है?

जी हां ट्रेनिंग पीरियड में और नौकरी लगने के बाद आपके पास एक स्मार्टफोन जरूरी है और उस स्मार्टफोन में निम्न स्पेसिफिकेशन होना चाहिए।

  • कम से कम 2GB रैम होना चाहिए।
  • कम से कम 64GB इंटरनल स्टोरेज मेमोरी होना चाहिए।
  • फोन का कैमरा 1600*720 मेगापिक्सल होना चाहिए।
  • फोन का बैटरी कम से कम 5000MAH होना चाहिए।
  • अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो इसका वर्जन V7/8 या इससे ऊपर होना चाहिए और अगर आपके पास आईओएस है तो फिर 14 या इससे ऊपर।
  • आपका फोन में इंटरनेट कनेक्टिविटी 4G या इससे ऊपर होना चाहिए।
  • आपके फोन में इंटरनेट की स्पीड 25 एमबीपीएस से लेकर 40 एमबीपीएस तक होना चाहिए।
  • आपका फोन में सिम का जो रिचार्ज हो वो कम से कम 1GB प्रतिदिन के लिए होना ही चाहिए।

Document Requirement

अगर आप फ्लिपकार्ट में घर बैठे इस जॉब के लिए अप्लाई करने वाले हैं तो फिर आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज या डॉक्यूमेंट होना चाहिए।

  • आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन होना चाहिए।
  • आपके पास आपका वैलिड आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए और साथ में पासपोर्ट साइज फोटो भी होना चाहिए।
  • आपके पास कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • आपके पास दसवीं, आईटीआई, डिप्लोमा और 12वीं का एजुकेशन क्वालिफिकेशन होना चाहिए।
  • आपका उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 57 साल या इससे कम होना चाहिए।
  • आपके पास एक एड्रेस प्रूफ और रेंट एग्रीमेंट होना चाहिए।

ट्रेनिंग में क्या-क्या सिखाया जाएगा?

अगर आप Flipkart Home Job के लिए आवेदन किए हैं और आपका सेलेक्शन हो जाता है तो फिर सबसे पहले आपसे ट्रेनिंग करवाया जाएगा और ट्रेनिंग में आपके कौशल के आधार पर निम्नलिखित चीजें सिखाई जाएगी।

  • Picker
  • Putter
  • Packer
  • Segregator
  • Sorter
  • Quality Check
  • Dock Management Executive (DME)
  • Data Entry Operator (DEO)
  • Issue Resolution
  • Quality Check
  • Executive
  • Hub Incharge इत्यादि

तो ऊपर जितने भी सारे पदों के बारे में बताया गया है उन सबके लिए अलग-अलग तरह से ट्रेनिंग कराया जाएगा और ट्रेनिंग पीरियड में भी आपको सैलरी मिलेगी।

Work From Home Job Online Apply

फ्लिपकार्ट में घर बैठे जॉब करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में फ्लिपकार्ट एकेडमी का ऑफिशियल पेज flipkartacademy इसे ओपन करें।
  • अब नीचे रजिस्ट्रेशन वाला क्षेत्र में 4 में से किसी एक कैटेगरी को चुने उदाहरण के लिए हम Warehouse को चुनेंगे तो इसके लिए Warehouse Registration Link के टैब पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया टैब खुलेगा और इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए एक बड़ा सा फॉर्म दिखेगा जिसमें निम्नलिखित डिटेल्स भरे।

Basic Details

बेसिक डीटेल्स में निम्न जानकारियां भरें।

  1. ईमेल या यूजरनेम
  2. पहले एवं अंतिम नाम
  3. लिंग चुने
  4. जन्मतिथि डालें
  5. पिता का नाम एवं पिता का रोजगार
  6. मोबाइल नंबर एवं माता जी का Occupation

Address Details

ऐड्रेस डीटेल्स में निम्न जानकारियां भरें।

  1. पैलेस जोन चुनें
  2. स्टेट चुने
  3. जिला चुने
  4. तहसील चुने
  5. सिटी चुने
  6. वर्तमान एड्रेस टाइप करें

Qualification Details

क्वालीफिकेशन डीटेल्स में निम्न जानकारियां भरे।

  • हाईएस्ट एजुकेशन क्वालीफिकेशन की जानकारी डालें।
  • हाईएस्ट एजुकेशन कंपलेशन स्टेटस चुने।
  • आप अपना इंस्टिट्यूट कॉलेज या स्कूल का नाम डालें जिसमें अपना एजुकेशन पूरा किया था।
  • इसके अलावा Other information में फ्लिपकार्ट के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भरें या टाइप करें और फिर दिए गए कैप्चा कोड को वेरीफाइड करने के बाद ईमेल आईडी पर आए हुए ओटीपी डालकर फॉर्म को सबमिट कर दें।

अप्लाई करने के बाद क्या होगा?

जब आप फ्लिपकार्ट में घर बैठे काम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देंगे यानी फॉर्म सबमिट कर देंगे तो कुछ ही दिन में आपके ईमेल आईडी पर एक फ्लिपकार्ट के तरफ से ईमेल आएगा।

जिसमें दिए गए टास्क को कंप्लीट करना है और कंप्लीट करते ही आपको शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा एवं कंपनी के HR के तरफ से कांटेक्ट किया जाएगा और आगे की कार्रवाई आपको बता दिया जाएगा।

तो ऐसे करके आप फ्लिपकार्ट में घर बैठे काम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे और इसके लिए हमने लगभग सभी जानकारियां आपको उपलब्ध करवा दी साथ ही ऑनलाइन आवेदन का पूरा प्रोसेस भी बताया।

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आप Work From Home Job 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर लिए होंगे अगर इसमें दी गई जानकारी से आप संतुष्ट नहीं है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बताएं ताकि हम इस पोस्ट को फिर से अपडेट करके उन सभी जानकारी को उपलब्ध करा पाए जिसकी कमी अभी भी आपको लग रही है।

flipkart work from home job

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top