CISF यानी Central Industrial Security Force के तरफ से Constable Tradesman के लिए कल 1048 रिक्त पोस्ट को भरने के लिए वैकेंसी शुरू किया गया है जिसमें 945 पोस्ट पुरुषों के लिए है एवं 103 पोस्ट महिलाओं के लिए है, जो भी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो सीआईएसएफ के तरफ से भेजा गया ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसका लिंक नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में दिया गया है, नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद 5 मार्च 2025 से लेकर 3 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
Overview
ऑर्गेनाइजेशन का नाम
Central Industrial Security Force (CISF)
पोस्ट का नाम
Constable Tradesman
कुल रिक्त पोस्ट
1048 पोस्ट
आवेदन का अंतिम तिथि
3 अप्रैल 2025
आवेदन करने का माध्यम
ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट का नाम
https://cisfrectt.cisf.gov.in/
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रारंभ
05/03/2025
आवेदन की अंतिम तिथि
03/04/2025
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि
03/04/2025
परीक्षा तिथि
जल्द उपलब्ध होगी
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि
परीक्षा से पहले
आवेदन शुल्क
General / OBC / EWS
₹100/-
SC / ST / ESM
₹0/-
सभी श्रेणी की महिलाएं
₹0/-
भुगतान का तरीका
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग
Age Limit
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 23 वर्ष
यानी आवेदक का जन्म 2/8/2002 से लेकर 1/8/2007 के बीच में होना चाहिए
आयु में छूट नियमानुसार लागू होगी।
रिक्ति विवरण (कुल पद: 1048)
पद का नाम
पुरुष
महिला
कुल पद
कांस्टेबल ट्रेड्समैन
945
103
1048
योग्यता (Eligibility)
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।