DSSSB यानी Delhi Subordinate Service Selection Board के तरफ से Librarian District and Sessions Courts Exam 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए 9 जनवरी 2025 से लेकर 7 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
Overview: DSSSB लाइब्रेरियन भर्ती 2025
आर्गनाइजेशन का नाम
Delhi Subordinate Service Selection Board (DSSSB)
पोस्ट का नाम
लाइब्रेरियन
कुल रिक्त पोस्ट
07 पोस्ट
Advt No
Advt No. 09/2024
जॉब लोकेशन
दिल्ली
आवेदन कैसे करना
ऑनलाइन आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट
DSSSB Official Website
Important Dates: DSSSB लाइब्रेरियन भर्ती 2025
आवेदन शुरू होने की तिथि
09 जनवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि
07 फरवरी 2025 (11 PM तक)
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि
07 फरवरी 2025
परीक्षा की तिथि
शीघ्र घोषित की जाएगी
एडमिट कार्ड
परीक्षा से कुछ दिन पहले
Application Fee
General , OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों से ₹100 शुल्क लिया जा रहा है।
SC, ST, PH कैटेगरी के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
एग्जामिनेशन शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए दिया जा सकता है।
Age Limit
आवेदक का उम्र 7 फरवरी 2025 तक कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
आवेदक का उम्र 7 फरवरी 2025 तक ज्यादा से ज्यादा 27 साल या इससे कम होना चाहिए।
उम्र में छूट Delhi Subordinate Service Selection Board के नियमों के अनुसार मिलता है।
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।